मेदिनीनगर में पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध
संजीत यादव की रिपोर्ट

पलामू : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क में अनियमितता बरती जा रही है जिसका मुखिया समेत ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान अधिकारी कभी भी मौके पर निरीक्षण करने नहीं आते और न ही उनका कोई सहायक उपस्थित रहता है। सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे है और निर्माण के दौरान पूरी गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया गया है। नवनिर्मित सड़कें दम तोड़ने लगी हैं। मुखिया सहित ग्रामीणों ने अभी तक हुए निर्माण कार्य की जाँच कराने सहित गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की माँग की है।

ग्राम पंचायत कौड़िया के चुकरु में सड़क समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की वर्षो पुरानी माँग को दूर करने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कौड़िया से जोरकट तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क को लेकर अपनी वर्षो पुरानी समस्या दूर होता देख ग्रामीण काफी खुश थे किंतु उनकी खुशी निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता देख काफूर हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों के बीच विरोध के स्वर उठने लगे है। निर्माण के दौरान बरती जा रही अनियमितता से लोग खासे नाराज हैं। इस संबंध में मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सम्बंधित अधिकारी निरीक्षण करने मौके पर मौजूद नहीं रहते हैं। इधर सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है कि इसकी वरीय अधिकारी के पास शिकायत कर जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
